जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,पेड़- पौधे बचाने का लिया संकल्प।

सिरोही :- जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन,पेड़- पौधे बचाने का लिया संकल्प।
सिरोही:- जिला स्तरीय सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम 2022 का हुआ आयोजन, ग्राम पंचायत खाम्बल मे आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अधिकारियों ने भाग लिया,जिला प्रमुख अर्जुन जी पुरोहित ने बताया कि - यहाँ पर आयोजित कार्यक्रम से सभी को सीख लेनी है कि सभी ग्रामवासी घर पर जाकर 10-10 पौधे लगाए, उनकी देख भाल समय समय पर करें, पौधे लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है साथ साथ उनकी सुरक्षा और बड़ा करना हमारा कर्तव्य हैं इसलिए सभी से पेड़- पौधों की देखभाल करने की अपील की।
जनप्रतिनिधि मनोहर कुंवर ने बताया कि गाँव में पहले जगह जगह अतिक्रमण था जिसको ग्रामवासियों व प्रशासन के सहयोग से हटाकर रोड के किनारे व मैदान में वृक्षारोपण किया, जिससे प्रकृति को काफी फायदा होगा, उन्होंने बताया कि अभी तक 1000 पौधे ही लगाए है आने वाले समय में 21,000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है और पुरा भी करेंगे।
कार्यक्रम में जिला न्यायधीश विक्रांत गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगला, जिला प्रमुख अर्जुन जी पुरोहित, जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल, पुलिस अधिक्षक ममता गुप्ता,सरपंच मनोहर कुंवर व ग्रामीण मौजूद रहे।