दिव्यांग सेवा संस्थान ने ठिठुरती ठंड में वनवासी व गरीब लोगों को कम्बल व वस्त्र वितरण किए, संस्थापक झालाराम देवासी ।
दिव्यांग सेवा संस्थान ने ठिठुरती ठंड में वनवासी व गरीब लोगों को कम्बल व वस्त्र वितरण किए, संस्थापक झालाराम देवासी ।
सिरोही
दिव्यांग सेवा संस्थान ने ठिठुरती ठंड में वनवासी व गरीब लोगों को कम्बल व वस्त्र वितरण किए, संस्थापक झालाराम देवासी ।
दिव्यांग सेवा संस्थान ने ठिठुरती ठंड में संजीवनी बन वनवासी क्षेत्र में किया सैकड़ों ऊनी वस्त्रों और कंबलों का किया वितरण,ईसरा,उबेरा,चुरलीखेडा, और दरबारी खेड़ा गांवों में संस्थान द्वारा जरूरतमंद दिव्यांग,निराश्रित,लोगों को ऊनी कपड़ों व कंबलों का वितरण कर राहत पहुंचाई, आसपास के संत महात्माओं को भी कंबल भेंट किये गये,गौरतलब है बीते आधे दशक से दिव्यांग संस्थान सामाजिक सरोकार व मानवतावादी कार्यों में प्रदेशभर में निरंतर सक्रिय रहीं हैं,दिव्यांग सेवा संस्था के संस्थापक झालाराम देवासी ने पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भरत रावल का भी आभार व्यक्त किया।