उदयपुर: डॉ. अल्का मूंदड़ा के पुत्र के विवाह में पहुंचे डॉ. सतीश पूनिया, पीहर पक्ष की ओर से निभाई मायरा रस्म
इस अवसर पर डॉ. अल्का भावुक हो उठी, उन्होंने कहा, “राजनीतिक रिश्ते अपनी जगह होते हैं, लेकिन आत्मीय रिश्ते निभाने वाला ही निभा सकता है। पूनिया जी ने हमेशा एक बड़े भाई की तरह मुझे स्नेह दिया है और पिता की तरह ख्याल रखा है।”

उदयपुर, अप्रैल 2025 राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया उदयपुर में आयोजित डॉ. अल्का मूंदड़ा के पुत्र के विवाह समारोह में पीहर पक्ष की ओर से भाई के रूप में शामिल हुए और पारंपरिक मायरा रस्म निभाई।
इस अवसर पर डॉ. अल्का भावुक हो उठी, उन्होंने कहा, “राजनीतिक रिश्ते अपनी जगह होते हैं, लेकिन आत्मीय रिश्ते निभाने वाला ही निभा सकता है। पूनिया जी ने हमेशा एक बड़े भाई की तरह मुझे स्नेह दिया है और पिता की तरह ख्याल रखा है।”
डॉ. पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि
उदयपुर डॉक्टर अलका मुंडा के पुत्र के विवाह में पहुंचे डॉक्टर सतीश पूनिया निभाई मायरा रस्म
"यह हमारी सनातन परंपरा है कि विवाह समारोह मांगलिक कार्यक्रम में पीहर पक्ष की ओर से मायरा रस्म की खास भूमिका रहती है और अपना कर्तव्य हर इंसान को निभाना चाहिए, और वहीं कर्तव्य मैं निभा रहा हूं।"
समारोह में शहर के कई गणमान्य नागरिक, रिश्तेदार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए और इस आत्मीय क्षण के साक्षी बने।