डॉ टीना राव की रचना विश्व रिकॉर्ड में शामिल
डॉ टीना राव की रचना विश्व रिकॉर्ड में शामिल

डॉ टीना राव की रचना विश्व रिकॉर्ड में शामिल
======================
राजस्थान की बाली, जिला पाली की रहने वाली युवा कवयित्री डॉ टीना राव जी, जो जाना पहचाना प्रसिद्ध नाम है साहित्य के क्षेत्र में विजेता भी रह चुकी हैं। देशभक्ती से ओत-प्रोत कविता" विश्व रिकॉर्ड" में शामिल हुई। प्रतिष्ठित प्राची पब्लिकेशन मुम्बई के संकल्प से यह सम्भव हो पाया । कहाँ गया है कि अगर मनुष्य चाहें तो पत्थर पर भी फूल उगा सकता है । भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास" मोदी" के 'मन की बात' से प्रेरित होकर "आजादी के महोत्सव "75 वर्ष पूर्ण होने पर प्राची डिजिटल पब्लिकेशन ने निर्णय लिया की एक अलग मुकाम हासिल करना है। सिर्फ 5 दिन मे 'भारत @75' पुस्तक में संपूर्ण भारत के 75 रचनाकारों की रचना शामिल कर सिर्फ पांच दिनों में ही प्रकाशित कर एक रिकॉर्ड बनाया ।जिसे ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया । इस सम्मानित बुक का संपादन दीपा मिश्रा, राजीव कुमार झां, प्रीति चौधरी मनोरमा, लक्ष्मण सिंह त्यागी, प्रेरणा पेरिश ने किया । "ओ एम जी "द्वारा 2022 के लिए इस पुस्तक को रिकॉर्ड मे शामिल करने के लिए घोषणा की। इस उपलब्धि पर इनको बिहार से युवा लेखक रूपेश कुमार, लखनऊ से एडवोकेट अनुजा मनु, शायरा प्रिया सिंह, आगरा से प्रोफेसर डॉ विजय लक्ष्मी, मुजफ्फरपुर से प्रोफेसर निधि कुमारी, उत्तराखंड से प्रोफेसर डॉ वसुंधरा उपाध्याय, दिल्ली से डॉ अनामिका रोहिल्ला, वाराणसी से उपन्यासकार अरुण कुमार , बुलंदशहर से बीजेपी महिला मोर्चा जिला मंत्री सह कवयित्री ,कैनवास चित्रकार कल्पना चौधरी, पटना से मॉडल, कवयित्री रूपा वात्स्यायन इत्यादी प्रतिष्ठित लोगों ने बधाईयाँ दी।