भारी भरकम वाहनों की वजह से दिन मे कई बार होती है बिजली गुल
भारी भरकम वाहनों की वजह से दिन मे कई बार होती है बिजली गुल

भारी भरकम वाहनों की वजह से दिन मे कई बार होती है बिजली गुल
न्यूज़ रथ मीडिया
रिपोर्टर--जगदीश दर्जी गुड़ामालानी।
गुड़ामालानी(बाड़मेर):- पचपदरा रिफाइनरी के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों के पार्ट्स सहित कहीं सामान ट्रकों पर लोड कर मेगा हाईवे गुडामालानी से पचपदरा की तरफ जाता है वही भारी-भरकम वाहनों की वजह बार बार लाईट मे कटोती की जाती है जिससे आमजन परेशान हैं गर्मी की शुरुआती दौर में करीबन दर्जनों वाहन गुडामालानी से होकर पचपदरा की तरफ जाते है वाहनो की हाईट ऊंची होने के कारण विधुत के तार न छु जायो जिसको लेकर विधुत की सप्लाई बन्धं करवा दि जाती है जिससे गुडामालानी मुख्य बाजार सहित कहीं इलाको में बिजली दिन में करीब आधे घण्टे से लेकर दो से तीन घण्टे तक बिजली गुल रहती है गुडामालानी में बाईपास रोड़ का सर्वे तो कर लिया गया है परन्तुं अभी तक कार्य शुरु नही किया गया है जिसके चलते ईन वाहनो को यहा से गुजरना पड़ता है अगर बाईपास बनाकर भारी भरकम वाहनों का आवागमन बाईपास रोड़ से किया जाये तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है