देख-रेख के अभाव में लाखो की सरकारी जमीन पर खड़ी कर दी  रातों रात अवैध दुकान दबंगों के आगे बेबस अधिकारी?

देख-रेख के अभाव में लाखो की सरकारी जमीन पर खड़ी कर दी  रातों रात अवैध दुकान दबंगों के आगे बेबस अधिकारी?

00:00
00:00

देख-रेख के अभाव में लाखो की सरकारी जमीन पर खड़ी कर दी  रातों रात अवैध दुकान दबंगों के आगे बेबस अधिकारी?

भीनमाल


पटवार भवन कार्यालय परिसर में अवैध तरीके से लगाया केबिन

भीनमाल। शहर के पटवार भवन कार्यालय में भूमाफिया द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर रातो रात केबिन खड़ा कर दिया। पटवारी एवं आर आई की आंखों के सामने सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर केबिन लगाना पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। इधर विभागीय अधिकारी एक-दूसरे पर अनुमति की बात थोपते हुए नजर आ रहे हैं। पूरे मामले को लेकर तहसीलदार से बात की गई तो वो पूरी तरह से अनजान बन गए और उन्होंने कहा कि गलत तरीके से केबिन लगाया है तो उसको जल्द ही हटाने की कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नगरपालिका के सामने भी भूमाफिया द्वारा रातों-रात अवैध तरीके से कैबिन लगाया गया था। जिस पर सोशल मीडिया पर विरोध होने पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष आचार्य ने कार्रवाई करते हुए तुरंत प्रभाव से केबिन को हटवा दिया था। एवं केबिन को जब्त कर नगर पालिका में लाया गया था। अब देखने वाली बात यह है कि पटवार भवन कार्यालय परिसर में लगा अवैध केबिन विभागीय अधिकारी हटाते हैं या मिलीभगत से ही केबिन रखा गया है इस पर कोई भी अधिकारी खुलकर सामने नहीं आ रहा है।