जैसलमेर जाने वाले रास्ते पर रेत आने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है
फतेहगढ़ जैसलमेर
फतेहगढ़ के डांगरी गांव से देवीकोट जैसलमेर जाने वाले रास्ते पर रेत आने से वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है इनके फोटो वीडियो चार दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे आखरी मैं वाहन चालकों की पूर्व सरपंच भैरू सिंह भाटी डांगरी एवं जयराम दहिया समाजसेवी ने ली सुध अपनी जेसीबी भेज कर रास्ता करवाया साफ वाहन
चालकों ने भैरू सिंह भाटी का एवं उनकी टीम लीलू सिंह सहित जताया आभार