शहर में इन दिनों बेसहारा पशुओं की समस्या बढ़ने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी
शहर में आवारा पशुओं की समस्या दूर नहीं हुई , कई लोगों को मौत के घाट भी उतार चूके है फिर भी नहीं खुल रही नगरपालिका की नींद
जालोर : भीनमाल शहर में बेसहारा पशुओं से परेशान आमजन
पालिका व उपखंड प्रशासन हादसों के बाद भी नहीं ले रहा है सुध,आला अधिकारी ले रहे है कुंभकरणीय नींद
भीनमाल। शहर में इन दिनों बेसहारा पशुओं की समस्या बढ़ने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ज्यादातर समस्या शहर के भीलों के चोहटे से लगाकर सुनारों की बस्ती की गलियों में हो रही है। जानकारी के अनुसार शहर में काजी हाउस नहीं होने के कारण आवारा पशुओं को गौशाला भी नहीं ले रही है, जिससे आवारा पशु दिनभर मुख्य बाजार में विचरण करते रहते हैं। शहर के भीलों के चोहटे पर पशुओं का मुख्य जमघट रहता है, इसी मोहल्ले में एक प्राथमिक विद्यालय संचालित होने के कारण छोटे छोटे बच्चो का चलना दुष्वार हो गया। जिससे मोहलेवासियों में भारी रोष व्याप्त है। एसी कई बार छोटी घटनाएं होती रहती है। तथा शहर की ऐसी कोई गली ऐसी नहीं है जहां आवारा पशु नहीं बैठा हो।इस संबंध में कई बार नगरपालिका,उपखंड प्रशासन को अवगत कराया मगर कोई समस्या का समाधान नहीं मिला। नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि पिछले महीने नगरपालिका की टीम द्वारा आवारा पशुओं को कृष्णा गौशाला को सुपुर्द किया गया था,लेकिन अब गौशाला के पास भी इन्हें रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुई है।
पहले भी कई बार हो चुके हैं हादसे,प्रशासन बना हुआ है मूकदर्शक
करीबन 2 साल पहले शहर के भीलों के चौहटे पर शंकरलाल सैन को एक सांड ने बुजुर्ग पूरी तरह घायल कर दिया था जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जुजानी बस स्टैंड पर एक ग्रामीण को भी बुरी तरह घायल कर मौत के घाट उतार दिया था। इसी तरह हाल ही में खारी रोड पर एक व्यापारी की दुकान में दो सांड लड़ाई करते हुए कुछ गए थे जिसके बाद बड़ी मुश्किल से व्यापारी की जान बचाई थी इसी तरह शहर में छोटे-मोटे हादसे रोजाना हो रहे हैं लेकिन समस्या का स्थाई समाधान किसी के पास नहीं है। ऐसे बड़े हादसे होने के बावजूद भी नगरपालिका व उपखंड प्रशासन कुंभकरनिय नींद ले रहा है। मोहलेवासियो का कहना है की अबकी बार कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी उपखंड प्रशासन की रहेगी ।लोगो का कहना है की हमे इस समस्या का कब समाधान मिलेगा हमे इंतजार है।
इनका कहना है.....
मेने कई बार नगरपालिका व उपखंड अधिकारी को इस समस्या के बारे में अवगत कराया मगर इस समस्या का समाधान नहीं मिला,
तेजाराम सोनी
पार्षद वार्ड संख्या 24 नगरपालिका भीनमाल।
मोहल्ले में आवारा पशुओं का दिनभर जमावड़ा रहता है।कई लोगो को चोटिल भी किया है। सुनारो के मोहल्ले से गुजरना किसी मौत से कम नहीं है। यहां छोटे बच्चो व बुजुर्गो का चलना मुश्किल है।