ED ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,नवजीवन सोसायटी में 391 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई

ED ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,नवजीवन सोसायटी में 391 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई

ED ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,नवजीवन सोसायटी में 391 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई

जयपुर
ED ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,नवजीवन सोसायटी में 391 करोड़ के घोटाले में कार्रवाई

राजस्थान जयपुर में 391 करोड़ रुपए के नवजीवन क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी का नाम जयनारायण शर्मा बताया जा रहा है, जो कि जयपुर में का रहने वाला है ,और दूसरा आरोपी निजामुद्दीन है,वह बाड़मेर में जयसिंदर का रहने वाला है।ईडी की टीम ने जयनारायण के घर से करीब 19 किलो चांदी, 63 लाख रुपए नकद और बेशकीमती संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए हैं। भिवाड़ी में वेस्टर्न एनरजेटिक्स नाम की एक फैक्ट्री से भी अकाउंट सीज किए हैं। इसका संचालक निजामुद्दीन होने की बात सामने आई है।जयनारायण शर्मा स्टर्लिंग अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य संचालक है।ईडी की टीम  आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश करेगी।

इस घोटाले का खुलासा दो साल पहले हुआ था।जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने घोटाले के मास्टरमाइंड व सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर गिरधर सिंह सोढा निवासी जयसिंदर बाड़मेर और उसके साले रावत सिंह निवासी मारूड़ी, बाड़मेर को गिरफ्तार किया था।गिरधर सिंह सोढा जेल में बंद है। दोनों आरोपियों ने गिरधर सिंह की मिलीभगत से घोटाले में हड़पी गई रकम को को-ऑपरेटिव बैंक व बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के अलावा अन्य व्यापार में लगा दिया।टीम ने गुजरात और राजस्थान में छापामारी भी की।गुजरात के नाडियाद में आशापुरा एग्रो इंडस्ट्रीज से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। ईडी ने माना है कि आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़े है।