भूपाल नोबल्स में पृथ्वी  दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया ।

भूपाल नोबल्स में पृथ्वी  दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया ।

  
भूपाल नोबल्स में पृथ्वी  दिवस सादगी पूर्वक मनाया गया ।
 दिनांक 22/04/2022, शुक्रवार को भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल द्वारा पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया ।   प्राचार्या डॉ० सीमा नरूका ने बताया कि आयोजित पृथ्वी दिवस 2022 की विषय 'हमारा ग्रह में निवेश (इन्वेस्ट इन आवर प्लेनेट) है। इस साल की थीम का उद्देश्य हमारे ग्रह पर रहने वाले हर मनुष्य के हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है, क्योंकि हरा-भरा भविष्य एक समृद्ध भविष्य है पर ध्यान केंद्रित करना है। कार्यक्रम  मैं शिक्षिका सुश्री मीनाक्षी राठौड़ एवं श्रीमति जितेंद्र कुंवर ग्लोबल वार्मिंग औऱ उससे बचाव के तरीके विद्यार्थियों को बताया एवं पृथ्वी दिवस मनाने का महत्व बताया ।विद्यार्थीयो ने इस दिन को समर फीस्ट के रूप में रंग भी रँगे सूती कपड़े, टोपी,चश्मा पहन कर विभन्न मौसमी फल  खाते हुए खूब लुत्फ उठाया।  कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमति विनीता सिसोदिया  थी