शिक्षित समाज ही श्रेष्ठ समाज शिक्षा से समाज का सही विकास - राव
शिक्षित समाज ही श्रेष्ठ समाज शिक्षा से समाज का सही विकास - राव

शिक्षित समाज ही श्रेष्ठ समाज शिक्षा से समाज का सही विकास - राव
भीनमाल,जालौर
भीनमाल ब्लॉक से नवोदय विद्यालय में पंजीयन किए गए छात्र छात्राओं को शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बाघसिंह राव की उपस्थिति में राव समाज द्वारा संचालित अक्षय जन कल्याण योजना के तहत भीनमाल व कोड़िटा के सभी 18 पंजीकृत छात्र छात्राओं को शैक्षणिक किट वितरित किए गए। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कर सभी के लिए मंगल कामना की गई। राव ने बताया कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है। शिक्षा एवं संस्कार ही सभ्य समाज की पूंजी है। कार्यक्रम में भीनमाल सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी बाघसिंह राव, प्रेमसिंह राव, प्रिंसिपल भंवरसिंह राव, भोपसिंह, भरतसिंह राव, उत्तमसिंह बोरली, मदनसिंह राव, नवलसिंह राव सहित राव समाज के लोग उपस्थित रहे।