उत्तराखंड में डोर टू डोर कैंपेन के बीच बच्चों का वीडियो शेयर कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास
उत्तराखंड में डोर टू डोर कैंपेन के बीच बच्चों का वीडियो शेयर कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रचार की रफ्तार भी तेज हो रही है। सभी पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। कैंपेन के तहत सभी दल तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसे में प्रत्याशी और स्टार प्रचारक घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। हर एक प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन में लगा हुआ है, वहीं बड़े राष्ट्रीय नेताओं द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर कैंपेन भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। इसी तरह से जल्द ही उत्तराखंड में भी बड़े नेता अब लोगों के घर-घर जाकर वोट मांगते नजर आएंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा समेत अन्य सीटों पर भी डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सोशल मीडिया में बच्चों का वीडियो शेयर कर वोटरों के दिल में जगह बनाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में दो बच्चे शेकिन मुखिया और प्रणय, हरीश रावत के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नजर रहे हैं।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया मंच कू ऐप पर प्रियंका गांधी का एक पोस्टर शेयर कर लोगों से अपील की कि 2 फरवरी को प्रियंका गांधी वाड्रा की उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा वर्चुअल रैली में जरूर जुड़े और सुनें।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कैप्शन लिखा गया है कि 'अगले पाँच साल अरविंद केजरीवाल, अगले पाँच साल कर्नल कोठियाल' इस बच्चे को भी पता है भविष्य को सिर्फ AAP संवारेगी।
वहीं, भाजपा भी राज्य में डोर टू डोर मेगा कैंपेन कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी प्रत्याशी व राष्ट्रीय नेता घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू पर पोस्ट किया कि आज हरिद्वार में घर-घर जनसंपर्क के माध्यम से क्षेत्र की देवतुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
https://www.kooapp.com/profile/madankaushikbjp बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है। 10 मार्च को परिणाम आएंगे। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है। बीजेपी-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी समेत कई दल चुनावी मैदान में हैं।