चुनाव:82 फीसदी मतदान के बाद मतगणना जारी

चुनाव:82 फीसदी मतदान के बाद मतगणना जारी

चुनाव:82 फीसदी मतदान के बाद मतगणना जारी
कोर्ट परिसर
चुनाव:82 फीसदी मतदान के बाद मतगणना जारी

उदयपुर
चुनाव:82 फीसदी मतदान के बाद मतगणना जारी

रविवार को बार एसोसिएशन के चुनाव हुए।82 फीसदी अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।उदयपुर में 2 साल बाद​ के इंतजार के बाद चुनाव हुए। 6 पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में है। बार एसोसिएशन के सदस्य के रूप में उदयपुर में 2610 अधिवक्ता रजिस्टर्ड हैं और इस बार 2158 अधिवक्ताओं ने वोट कास्ट किया।सुबह 9 बजे से शुरू मतदान का सिलसिला दोपहर 1 बजे तक जारी रहा।मतगणना  दोपहर 3 बजे बाद  शुरू हुई। रात 9 बजे बाद परिणाम सामने आएंगे।2019 और 2020 में कोरोना के चलते बार एसोसिएशन के चुनाव नहीं हो पाए थे।राकेश मोगरा, गिरजा शंकर मेहता और विवेक व्यास के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला है।