सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न शर्मा अध्यक्ष व पारवानी सचिव मनोनित

सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न शर्मा अध्यक्ष व पारवानी सचिव मनोनित

सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न शर्मा अध्यक्ष व पारवानी सचिव मनोनित

सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर की कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न
शर्मा अध्यक्ष व पारवानी सचिव मनोनित

बाड़मेर। सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर की कार्यकारिणी के चुनाव सोमवार को सोसायटी कार्यालय में चुनाव प्रभारी भगवानदास आसवानी के देखरेख में संपन्न हुए। जिसमें सिंधी कल्चरल सोसायटी बाड़मेर के संस्थापक गोपीकिशन शर्मा को सर्वसहमति से अध्यक्ष व प्रिया परवानी को सचिव मनोनित किया गया। आसवानी ने बताया कि सिंधी कल्चरल सोसायटी की स्थापना सन् 1986 में गोपी किशन शर्मा द्वारा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपी किशन शर्मा ने बताया कि सिंधी कल्चरल सोसायटी का उद्देश्य सिंधियत के विकास के लिए किया गया था जो राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर व संगीत नाटक अकादमी जोधपुर के सहयोग से समय-समय पर शिविर लगाकर सिंधी संस्कृति के विकास का कार्य करती आ रही है। साथ ही सिंधी नाटक, बाल संस्कार शिविर एवं अभिरुचि शिविरों के माध्यम सिंधी बोली तथा भाषा को को लुप्त होने से बचाने का कार्य करती है। नवनिर्वाचित सचिव प्रिया पारवानी ने बताया कि वर्तमान समय में सिंधी बोली व भाषा के लिए संक्रमण का काल है। जहां हिन्दी और अंग्रेजी के बीच में सिंधी बोली व भाषा की स्थिति दो पाटन के बीच में साबुत बचा ना कोयी वाली है। हमारा पहला प्रयास रहेगा सिंधी बोली को जीवीत रखना, अंग्रेजी माध्यम के आपाधापी में हम िंसधी बोली को भूलते जा रहे है। पारवानी ने बताया कि 10 जनवरी को कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें आगामी 21 जनवरी सिंध के सपूत अमर शहीद हेमू कालानी की पुण्यतिथि मनाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी।