लाखों का फर्जीवाड़ा करके ईमित्र संचालक फरार, 2 माह गुजर जाने के बावजूद , पुलिस के हाथ खाली
लाखों का फर्जीवाड़ा करके ईमित्र संचालक फरार, 2 माह गुजर जाने के बावजूद , पुलिस के हाथ खाली

लाखों का फर्जीवाड़ा करके ईमित्र संचालक फरार, 2 माह गुजर जाने के बावजूद , पुलिस के हाथ खाली
भीनमाल
भीनमाल - शहर के बीचो बीच उपखंड अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति के कुछ ही दूरी पर मातेश्वरी मित्र सर्विस नाम से फर्जी फर्म बनाकर प्रशासन की नाक के नीचे करीब दो-तीन सालों से मजदूर व मध्यम वर्ग के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करता रहा और प्रशासन को इस बात की भनक भी न लगी शहर में दीपक कुमार पुत्र धीरेंद्र कुमार जाति माली निवासी श्री राम कॉलोनी ओसिया चौराहा तिंवरी, टोरी, मथानिया जोधपुर निवासी था शहर के एक प्लाजा में पिछले एक 2 सालों से अपनी ई-मित्र की दुकान चला रहा था और लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा मजदूर कार्ड के पैसे अकाउंट में आप आने का झांसा देकर प्रति व्यक्ति 30 से ₹40000 का गबन कर रहा था उक्त व्यक्ति द्वारा शहर में करीबन सैकड़ों लोगों को अपना ठगी का शिकार किया और उनसे 40 से 45 लाख रुपए का गबन किया उक्त आरोपी को जब अपने भंडाफोड़ होने की आशंका हुई तो अपना ईमित्र सेंटर बंद करके फरार हो गया उक्त आरोपी द्वारा अधिकतर कम शिक्षित तथा मजदूर वर्ग एवं मध्यम गरीब परिवारों को अपना मोहरा बनाया ज्यादातर ऑटो चालक हाथ ठेला वाले नाश्ता वाले चाय की थड़ी वाले कारीगरी करने वाले मजदूर लोगों को अपना शिकार बनाया उक्त आरोपी को भीनमाल से भागे करीब 2 महीने गुजर गया है मगर पुलिस के द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है घर का संपूर्ण एड्रेस होने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है इस आरोपी के खिलाफ पीड़ित व्यक्तियों द्वारा पुलिस में केस दर्ज कराया गया है पीड़िता का आरोप है कि दिलीप नाम का यह फ्रॉड आदमी के साथ स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जालौर और जोधपुर विभाग के कर्मचारी भी शामिल है अब लोगों द्वारा पुलिस विभाग से गुहार लगा रहे हैं कि उनका पैसा उन्हें मिले और आरोपी को पकड़ कर उसे कठोर सजा मिले