अंग्रेजी मिलावटी शराब बिक्री धड़ल्ले से शक्तिनगर में जारी
अंग्रेजी मिलावटी शराब बिक्री धड़ल्ले से शक्तिनगर में जारी

अंग्रेजी मिलावटी शराब बिक्री धड़ल्ले से शक्तिनगर में जारी
ग्राहक और सेल्समेन में आए दिन नोकझोंक
शक्तिनगर,सोनभद्र जिले के शक्तिनगर क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर ग्राहक और सेल्समैन के बीच में काफी नोंक झोंक मिलावटी शराब को लेकर होने लगा आपको बताते चलें कि सोमवार की दोपहर में एक ग्राहक द्वारा एक अंग्रेजी शराब की बोतल लिया गया,जिसमें कुछ दूरी पर जाने के बाद उसमें से शराब बाहर निकलने लगा जिसके बाद दुकानदार के पास जाने के बाद काफी बहस हुआ जिसके बाद दुकानदार द्वारा शराब को बदल कर दूसरी शराब दिया गया, वहीं सूत्रों की माने तो यह कोई नया मामला नहीं है आए दिन मिलावटी शराब को लेकर जनपद में काफी बवाल होता रहता है, मिलावटी शराब पीने से कई ऐसे घातक बीमारी हो जाता है, मिलावटी शराब पीने से कई लोग मर जाते हैं,आखिरी मिलावटी शराब का खेल किस के सह पर चल रहा है,अब देखना यह है कि जिले के आबकारी अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं या नहीं।।