कुशलगढ़ में सहायक कृषि निर्देशक कार्यालय खुलने से किसानों में उत्साह*

Enthusiasm among farmers due to the opening of the Assistant Director of Agriculture office in Kushalgarh

*कुशलगढ़ में सहायक कृषि निर्देशक कार्यालय खुलने से किसानों में उत्साह*

*बांसवाड़ा 

कुशलगढ़ आज पंचायत समिति परिसर में सहायक निर्देशक कृषि कार्यालय विभाग का आज शुभारंभ राजस्थान जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष और विधायक रमिला खड़िया ने रिबन काटकर शुभारंभ किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रमिला खड़िया ने कहा कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सज्जनगढ़ और कुशलगढ़ के किसान काश्तकारों की समस्याओं को देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से मैंने बात कही जिस पर मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत ने तत्काल प्रभाव से कुशलगढ़ में सहायक निर्देशक कृषि कार्यालय खोलने के आदेश जारी किए उन्होंने कहा कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काश्तकारों को बांसवाड़ा और बागीदौरा के चक्कर लगाने पड़ते हमारे क्षेत्र के किसान भाइयों को कई लोग तो बागीदौरा और बांसवाड़ा नहीं जा पाते से जिससे वह कृषि विभाग की कई योजनाओं से वंचित रह जाते थे। आज कुशलगढ़ में कार्यालय खुलने से कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को कई योजनाओं का लाभ लेने का अवसर मिलेगा और उन्हें किसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि राजस्थान की सरकार ने हर संभव कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को समस्या का समाधान किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सज्जनगढ़ पंचायत समिति के प्रधान रामचंद्र डिंडोर ने बी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार और विधायक रमिला मैडम को कृषि कार्यालय खोलने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि क्षेत्र के किसानों का ध्यान रखते हुए आज विधायक मैडम ने तहसील कार्यालय खुलवाने में अपनी रुचि दिखाइए उन्होंने कहा कि राजस्थान के अशोक गहलोत सरकार ने कई विकास कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है कार्यक्रम को बांसवाड़ा सहायक निर्देशक कृषि के अधिकारी दिलीप सिंह ने भी संबोधित किया और कृषि संबंधित विभिन्न जानकारियां किसानों को दी गई कार्यक्रम को युवा नेता विजय खड़िया लक्ष्मण धामा कुशलगढ़ सहायक कृषि निर्देशक छगनलाल दामा आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोर जी कटारा भीमा भाई सरपंच रमेश गरासिया सरपंच यूनियन अध्यक्ष पार सिंह शहीद कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक और सज्जनगढ़ कुशलगढ़ के समस्त सरपंच और किसान काश्तकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।