कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में संपूर्ण जिला बंद, पुलिस लगा रही बाजारों में गश्त      बूंदी:

कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में संपूर्ण जिला बंद, पुलिस लगा रही बाजारों में गश्त       बूंदी:

कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में संपूर्ण जिला बंद, पुलिस लगा रही बाजारों में गश्त                            बूंदी:

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में आज संपूर्ण बूंदी जिला बंद के तहत सकल हिंदू समाज द्वारा शहर और हिंडोली बंद का आह्वान किया गया है. जिसमें बूंदी शहर के सभी प्रतिष्ठान बंद है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात है. पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां गली मोहल्ले और बाजारों में गश्त कर रही है.व्यापार मंडल से जुड़े सभी पदाधिकारियों ने बंद का समर्थन दिया है. बूंदी शहर में सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद है. मेडिकल सुविधाओं के अलावा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानों पर ताले लगे हुए हैं. आज सुबह 10 बजे आजाद पार्क में एकत्रित हुए सभी सकल हिंदू समाज संगठन से जुड़े लोग मोन जुलूस के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन भी देंगे.