हर हाथ कलम अभियान बना सेंकड़ों जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान।  निरंतर भेट कर रहे शैक्षणिक व सहशैक्षणिक सामग्री 

हर हाथ कलम अभियान बना सेंकड़ों जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान।   निरंतर भेट कर रहे शैक्षणिक व सहशैक्षणिक सामग्री 

हर हाथ कलम अभियान बना सेंकड़ों जरूरतमंद बच्चों की मुस्कान। 

निरंतर भेट कर रहे शैक्षणिक व सहशैक्षणिक सामग्री

स्थानीय उपखंड के राजकीय  प्राथमिक विद्यालय घाटाफला  के समस्त छात्र छात्राओं को भामाशाह प्रेरक अध्यापक नरेश लोहार द्वारा चलाए जा रहे हर हाथ कलम अभियान के तहत  क्राफ्ट सिलिकन फाउंडेशन गुजरात इंडिया के सीईओ जीता बैन पी बुद्धभट्टी द्वारा देव्यानी पटेल और प्रदीप सोजित्रा की उपस्थिति में विभिन्न शैक्षिक सामग्री जिसमे बैग,स्टेशनरी, स्टील लंच बॉक्स,स्टील वाटर बॉटल,रजिस्टर,विद्यालय के लिए दरिया,ट्रेक शूट,खिलोने इत्यादि भेंट किए गए। दिव्यानी पटेल द्वारा क्षेत्र के और भी विद्यालयों की मदद हेतु आस्वाशन दिया तथा अध्यापक नरेश लोहार द्वारा छात्र हित में किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए बधाई दी।वितरण समारोह में स्थानीय प्रधानाध्यापक लोकेश पूरबीया, अध्यापक नरेश लोहार, एसएमसी सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ,विद्यालय  परिवार और ग्रामीणों द्वारा भामाशाहो का आभार प्रकट करते हुए क्राफ्ट सिलिकन फाउंडेशन को शुभकामनाए प्रेषित की।