रेलवे बोगियों में लगे हैं एक्सपायर हुए अग्निशमन यंत्र मामूली आग बुझाते वक्त फटा अग्निशमन यंत्र , रेलवे गार्ड की दर्दनाक मौत
रेलवे बोगियों में लगे हैं एक्सपायर हुए अग्निशमन यंत्र मामूली आग बुझाते वक्त फटा अग्निशमन यंत्र , रेलवे गार्ड की दर्दनाक मौत

रेलवे बोगियों में लगे हैं एक्सपायर हुए अग्निशमन यंत्र मामूली आग बुझाते वक्त फटा अग्निशमन यंत्र , रेलवे गार्ड की दर्दनाक मौत
बम की तरह फटा अग्निशमन यंत्र:बागरा स्टेशन पर आग बुझाते ट्रेन के गार्ड के हाथ से गिर बम की तरह फटा अग्निशमन यंत्र, मौत
जालोर
ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलने से एक कोच में लगी थी मामूली आग
मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन पर अग्निशमन यंत्र गिर कर फट जाने से पैसेंजर ट्रेन के गार्ड की मौत हो गई। गनीमत रही कि आसपास यात्री नहीं थे। समदड़ी-भीलड़ी पैसेंजर डेमू ट्रेन बुधवार देर शाम को भीलड़ी से जोधपुर जा रही थी। मारवाड़ बागरा रेलवे स्टेशन पर पहिए में कोई आग लगने की गार्ड को सूचना मिली। गार्ड बाड़मेर के खड़ीन निवासी हैराजराम (25) गार्ड रूम से अग्निशमन यंत्र लेकर पहिए की तरफ जा रहा था। इस दौरान अग्निशमन यंत्र गिरकर फट गया। तेज धमाके साथ फटने से गार्ड गंभीर घायल हो गया। गार्ड को जालोर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव जालोर की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना के बाद रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची।