एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर लोकल ट्रेनों में यात्रियों से वसूला जा रहा एक्सप्रेस का किराया
एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर लोकल ट्रेनों में यात्रियों से वसूला जा रहा एक्सप्रेस का किराया

एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर लोकल ट्रेनों में यात्रियों से वसूला जा रहा एक्सप्रेस का किराया
भीनमाल
जालोर । जोधपुर मंडल के समदड़ी भीलडी खंड पर काफी लम्बे समय मात्र दो साधारण सवारी गाड़ी चलती है लेकिन कोरोना के चलते दो साल से इन ट्रेनों के रेलवे द्वारा नम्बर चेंज करके स्पेशल व एक्सप्रेस के रूप में चलाया जा रहा है जबकि यह ट्रेन संख्या 14893/94 जोधपुर पालनपुर और 04841/42 जोधपुर भीलडी साधारण सवारी गाड़ी डेमो कोच से चलती है साथ ही यह दोनो ट्रेने सभी स्टेशनों पर ठहराव होने के बावजूद यात्रियों के साथ रेलवे द्वारा सौतेला व्यवहार कर एक्सप्रेस का किराया वसूल कर लुटा जा रहा है जबकि यह दोनों ट्रेन साधारण सवारी गाड़ी है । समदड़ी भीलडी के बीच के सभी स्टेशनों की जीवन रेखा यह ट्रेन है वहीं इन ट्रेनों में नियमित रुप से यात्रियों द्वारा गुजरात, जोधपुर दवाई लेने , डॉक्टरों से जांच करवाने, किसानों को कृषि कार्यों और विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए जाने आने के लिए सुलभ व सस्ती सुविधा है लेकिन अब ईन ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस का लेने और एक्सप्रेस सुविधा नहीं मिलने से यात्रियों ने रेल मंत्री से मांग कर इन दोनो ट्रेन का किराया लोकल का करने की मांग किया है। इस सम्बन्ध में आज एक यात्री ने साबरमती से जोधपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों में जनरल कोच लगे होने के बावजूद जालोर से जोधपुर का टिकट नहीं मिलने पर रेलवे स्टेशन पर शिकायत दर्ज करवाया है जबकि ट्रेन नम्बर 14819 में जनरल टिकट मिलता है जबकि 14820 में जनरल कोच लगे होने के बावजूद टिकट नहीं देने से यात्रियों को भारी परेशानी होती है और किसी यात्री को एमरजेंसी में बिना टिकट यात्रा करने पर जुर्माना व टिकट चार्ज देना पड़ता है
इनका कहना
मेरा व कई यात्रियों का जालोर से जोघपुर , पालनपुर व भीलडी स्टेशन पर लोकल डेमु ट्रेन में आना जाना हमेशा रहता है लेकिन पिछले लम्बे समय से एक्सप्रेस किराया लिया जाता है जबकि एक्सप्रेस सुविधा यात्रियों को नहीं मिलती है।
हीराचंद भंडारी , अध्यक्ष
यात्री गाड़ी रेलवे संघर्ष समिति जालोर