भूपाल नोबल्स शिक्षा विभाग में विस्तारित व्याख्यानमाला का आयोजन
Extended lecture series organized in Bhupal Nobles Education Department

भूपाल नोबल्स शिक्षा विभाग में विस्तारित व्याख्यानमाला का आयोजन
19 नवंबर 2022, शनिवार को शिक्षा विभाग, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वाधान में "शिक्षा का अधिकार अधिनियम : भारत की नई शिक्षा नीति के विशेष संदर्भ में" विषयक एक दिवसीय विस्तारित व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । प्रो0 एन0 के0 पटेल ने बताया कि इस व्याख्यानमाला के मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अशोक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो0 नरेश बहादुर सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में शिक्षक शिक्षा का महत्व बहुत प्रासंगिक है ।रजिस्ट्रार श्री पर्वत सिंह राठौड़ ने भी नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो0 अशोक ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओ और अनियमितताओं को बताया । उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्यालयों के मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की कोई एजेंसी नहीं बनी हुई है जो विद्यालयी शिक्षा का सही एवं गुणवत्तापूर्ण आकलन किया जा सके वर्तमान नई शिक्षा नीति 2020 में इसके लिए प्रावधान किया गया है ।कार्यक्रम के अंत में शैक्षणिक प्रभारी डॉ0 एन0 के0 पटेल ने आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ0 सीमा शर्मा, डॉ0 नन्द किशोर शर्मा , डॉ0 खुशबू कुमावत, डॉ0 अजय पाल सिंह चुंडावत सहित छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे ।