KTM डीलर व सर्विस सेंटर मैनेजर के खिलाफ FIR,गलत नम्बर प्लेट व नहीं दिए कागजात
KTM डीलर व सर्विस सेंटर मैनेजर के खिलाफ FIR,गलत नम्बर प्लेट व नहीं दिए कागजात

अजमेर
KTM डीलर व सर्विस सेंटर मैनेजर के खिलाफ FIR,गलत नम्बर प्लेट व नहीं दिए कागजात
अजमेर में रामगंज थाने में केटीएम डीलर व सर्विस सेन्टर मैनेजर की ओर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। देहली गेट रोड, अजमेर निवासी अजय सिंह चौहान ने बताया कि रेल्वे अस्पताल के सामने, पेट्रोल पम्प के पास ब्यावर रोड अजमेर स्थित के.टी.एम. कम्पनी के डीलर अजमेर मोटर्स प्रा०लि. से 1लाख 32 हजार 371 रुपए में एक बाइक खरीदी। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस व हाई सिक्यूरिटी प्लेट के पैसे भी दे दिए गए।नई गाडी का रजिस्ट्रेशन व इंश्योरेंस डीलर को ही करना होता है।एक माह बाद जब गाड़ी में किसी खराबी से सर्विस कराने गया तो परिवहन विभाग की हाई सिक्यूरिटी नम्बर प्लेट लगाकर दे दी।गाडी बजाज फाइनेंस से फाईनेंस करवा रखी है, जिसकी किश्त भी समय-समय पर दी जा रही है। आर.सी. इसके बाद भी नहीं दी |
9 दिसम्बर को जब मेरे मित्र अनिल से थाना क्लॉक टॉवर में दुर्घटना कारित हो गई,क्लॉक टॉवर में मुकदमा दर्ज हुआ।जानकारी मिलने के बाद मुझे पता चला कि जो नम्बर के.टी.एम. डीलर अजमेर की ओर से दिए गए, वह गलत थे।सर्विस मैंनेजर मनीष वर्मा व डीलर मालिक नरेश बुलचन्दानी ने कईयों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी कर रखी है।परिवहन विभाग की हाई सिक्यूरिटी प्लेट बनाकर गाड़ी पर लगा दी, जबकि यह नम्बर विभाग द्वारा स्वीकृत नहीं है। सर्विस मैंनेजर मनीष वर्मा व डीलर मालिक नरेश बुलचन्दानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।