दिन दहाड़े एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश , सतर्क पुलिस प्रशासन द्वारा एटीएम के अंदर ही धर दबोचा
दिन दहाड़े एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश , सतर्क पुलिस प्रशासन द्वारा एटीएम के अंदर ही धर दबोचा

दिन दहाड़े एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश , सतर्क पुलिस प्रशासन द्वारा एटीएम के अंदर ही धर दबोचा
भीनमाल,जालौर
शहर के खारी रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बीती रात को बड़ी लूट होते-होते बची। एक निजी भवन के सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को एटीएम के अंदर से ही दबोच लिया। वारदात के समय एटीएम के अंदर कुल 45 लाख रुपए की नकदी थी।दरअसल खारी रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रात 10:50 पर आवाज आने लगी, तो सामने स्थित विकास भवन के सुरक्षा गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी। जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद भी चोर एटीएम को तोड़ रहा था। जिस पर पुलिस ने उसे मौके से ही दबोच लिया।वही पुलिस ने आरोपी के पास से 86 हजार रुपये बरामद किये है।
शाखा प्रबंधक गंगा विशन रेगर ने बताया कि वारदात के समय एटीएम के अंदर कुल 45 लाख रुपए की नकदी थी। सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस ने चोर को दबोच कर नाम पता पुछा तो शख्स ने अपना नाम मालाराम पुत्र पीराराम जाति देवासी उम्र 38 साल निवासी रेबारियों की ढाणी, आथमणावास भीनमाल बताया और बड़ी लूट होने से बचा ली।शहर में रात के समय किसी भी बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं होती है। जिससे आए दिन एटीएम तोड़ने और एटीएम से लूट जैसी वारदात होती रहती है। खारी रोड स्थित इस एटीएम में भी कई बार वारदात हो चुकी है, लेकिन बैंक का प्रबंधन ने एटीएम गार्ड की तैनाती नहीं की