प्रसिध्द टीवी कलाकार व कवि शेलेस लोढ़ा के सिरोही आगमन पर किया स्वागत।
प्रसिध्द टीवी कलाकार व कवि शेलेस लोढ़ा के सिरोही आगमन पर किया स्वागत।

सिरोही
प्रसिध्द टीवी कलाकार व कवि शेलेस लोढ़ा के सिरोही आगमन पर किया स्वागत।
प्रसिद्ध टीवी कलाकार व कवि शैलेष लोढ़ा के जन्म दिवस के अवसर पर समाज सेवी व सिरोही के सुप्रसिद्ध होटल बाबा रामदेव के मालिक रघुभाई माली ने कवि लोढ़ा का सुबह होटल पर आगमन पर स्वागत अभिनंदन किया, कवि शैलेष के जन्म दिन के अवसर पर बधाई देते हुए राजस्थानी पगड़ी व पुष्पहार पहनाकर किया अभिनंदन, इस दौरान कवि शैलेष लोढ़ा की धर्मपत्नी भी रहीं साथ मौजूद, मार्कण्डेय धाम अजारी के दर्शनार्थ हर वर्ष आते हैं लोढ़ा।