फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने जिला कलेक्टर उदयपुर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने जिला कलेक्टर उदयपुर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

फैन्स ऑफ भगत सिंह टीम ने जिला कलेक्टर उदयपुर एवं पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

उदयपुर शहर में सेवाश्रम - ठोकर मार्ग स्थित शहीद भगत सिंह जी पुलिया पर स्थापित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा के चेहरे पर किसी असामाजिक तत्व या तत्वों द्वारा कालिख पोत कर एवं प्रतिमा के निचले होंठ को खंडित करके शहर की शांति को बिगाड़ने एवं देशप्रेमियों एवं युवाओं की राष्ट्र भावना को ठेस पहुंचाने का असामाजिक एवं अनैतिक कृत्य किया गया , जिससे फैंस ऑफ भगत सिंह टीम सहित अनेक संगठनों और युवाओं की भावना आहत हुई और सभी ने सेवाश्रम - ठोकर मार्ग को अवरुद्ध करके तत्काल उस असामाजिक तत्व या तत्त्वों को गिरफ्तार करने की मांग की गई । इसी कड़ी में मंगलवार को जिला कलेक्टर उदयपुर एवं पुलिस अधीक्षक उदयपुर को फैंस ऑफ भगत सिंह टीम ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही एवं कड़ी सजा की मांग की । टीम के संस्थापक नेशनलिस्ट राजगुरु नरपत सिंह ने कहा कि - देश की आजादी इन्ही अमर शहीदों एवं अमर बलिदानियों की देन है , साथ ही बताया की फैंस ऑफ भगत सिंह टीम विगत 8 वर्षों से 1857 से लेकर 1947 तक देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों एवं अमर बलिदानियों को सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से शहीद का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है । ज्ञापन देने के दौरान नेशनलिस्ट राजगुरु नरपत सिंह , कैलाश ओदिच्य,  दीपक सेन , रवि पालीवाल, कमलेश डांगी पिंटू नागदा , राहुल पालीवाल सहित समस्त सदस्य एवं अनेक देशप्रेमी उपस्थित रहे ।