किसान की मौत कुएं में डूबने से: रात को घर नहीं लौटा,कुएं में मिला शव 24 घंटे बाद
किसान की मौत कुएं में डूबने से: रात को घर नहीं लौटा,कुएं में मिला शव 24 घंटे बाद

उदयपुर
किसान की मौत कुएं में डूबने से: रात को घर नहीं लौटा,कुएं में मिला शव 24 घंटे बाद
बुधवार शाम कुराबड़ थाना क्षेत्र में खेत पर रखवाली करने गए किसान की मौत कुएं में डूबने से हो गई। शव कुएं से बाहर बड़ी मुश्किल से निकाला गया।हैड कांस्टेबल गंगाराम पटेल ने बताया चाटपुर गुजरान गांव निवासी 35 वर्षीय गौतम पुत्र नाना मीणा शाम को करीब 200 मीटर दूर अपने घर से स्थित खेत पर रखवाली करने गया था।मगर कहीं पता नहीं चला।परिजन बुधवार को कुएं पर पहुंचे जहां कुएं में डूबने की आशंका को देखते हुए तलाश शुरू की।करीब 3 बजे एएसआई रामलाल मीणा और हेड कांस्टेबल गंगाराम पटेल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।बड़ी मुश्किल से कुएं से शव को बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया गया।रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सुपुर्द कर दिया।वहीं पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।