सिंगला कोच से गिरकर हुई महिला यात्री की मौत

सिंगला कोच से गिरकर हुई महिला यात्री की मौत

सिंगला कोच से गिरकर हुई महिला यात्री की मौत

श्रीगंगानगर सादुलशहर संगरिया  वाली निजी बस सिंगला कोच से गिरकर हुई महिला यात्री की मौत ने तूल पकड़ लिया है बीकानेर मैं पोस्टमार्टम करवाने के बाद डेड बॉडी अब सुबह सादुल शहर पुलिस थाना के आगे रखकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है माकपा देहात सचिव ताराचंद सोनी व किसान सभा के तहसील अध्यक्ष कौर सिंह सिधु सहित परिजनों ने बताया कि डेड बॉडी का संस्कार तब तक नहीं किया जाएगा जब तक आरोपी बस चालक परिचालक के साथ-साथ बस संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो जाती उन्होंने बताया कि इस बात पर बस संचालकों की मनमर्जी और तानाशाही चल रही है इससे पूर्व भी अनेक दुर्घटनाएं लापरवाही से की जा चुकी है यह दुर्घटना नहीं हत्या है शर्म की बात है कि महिला यात्री जिस जाने के बाद भी चालक परिचालक ने बस को रोका नहीं पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की इस पर यह सख्त निर्णय लेना पड़ा कौर सिंह सिधु ने यह भी बताया कि पिछले कई दिनों से चोरियों की घटनाएं हो रही हैं गुंडागर्दी हो रही है सट्टा जुआ बड़े पैमाने पर हो रहा है दुखी होकर आमजन को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया है दोनों नेताओं ने आमजन एवं पीड़ित लोगों से कल सुबह 7:00 बजे सादुल शहर पुलिस थाना के आगे प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचने की मार्मिक अपील की है