खाद की किल्लत-खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
खाद की किल्लत-खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
खाद की किल्लत-खाद लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़
चित्तौड़गढ़। बेगू क्षेत्र के नंदवाई में खाद लेने के लिए किसानों का जमावड़ा लग गया। कई दिनों बाद नंदवाई में बुधवार को खाद पहुंचा तो सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ इतनी थी कि किसानों को लाइन में खड़ा कर खाद वितरण करना पड़ा। इसमें भी किसानों को घंटों इंतजार के बाद खाद मिला। जानकारी के अनुसार नंदवाई में पिछले कई दिनों से खाद नहीं था। जब नंदवाई में खाद आया तो इसकी भनक किसानों को लगते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसान खाद लेने सुबह 7:00 बजे से ही नंदवाई पहुंच गए। भीड़ को देखते हुए प्रबंधन ने खाद का वितरण किसानों को लाइन में खड़ा करवा कर किया गया।