फिनलैंड की राजदूत रित्वा इंकेरि कौक्कू-रोंडे ने लक्षयराज से की भेंट

फिनलैंड की राजदूत रित्वा इंकेरि कौक्कू-रोंडे ने लक्षयराज से की भेंट
फोटो
उदयपुर. भारत की यात्रा के तहत उदयपुर भ्रमण पर आईं फिनलैंड की राजदूत रित्वा इंकेरी कौक्कू-रोंडे ने शनिवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से शिष्टाचार की। राजदूत रित्वा के साथ उनके पति डॉ. हिडे रोंडे भी थे। उन्होंने लक्ष्यराज सिंह से मेवाड़ के महाराणाओं के गौरवशाली इतिहास और यहां की कला-संस्कृति पर चर्चा की। इससे पहले सिटी पैलेस म्यूजियम और क्रिस्टल गैलरी, विंटेज कार म्यूजियम का अवलोकन किया।