उदयपुर :होटल में लगी आग, आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट
उदयपुर :होटल में लगी आग, आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट

उदयपुर :होटल में लगी आग, आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट
सोमवार दोपहर को सुखेर क्षेत्र में मार्बल भवन के पास एक होटल में अचानक लग गई। होटल में दर्जनों लोग मौजूद थे।सामान छोड़कर जान बचाने के लिए बाहर भागने लगे।डेढ़ घंटे तक मशक्कत कर नगर निगम की दो दमकलों ने आग को काबू किया।शाॅर्ट सर्किट आग लगने का कारण बताया |चित्रकूट नगर स्थित होटल 'क्लोवर इन' के थर्ड फ्लोर पर एक कमरे में आग लग गई थी।होटल के थर्ड फ्लोर पर धुआं फैल गया।अचानक आग के बाद होटल में मौजूद लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई।शादी के कार्यक्रम की वजह से होटल में बाराती रुके हुए थे।जैसे ही होटल में धुएं की बदबू और आग का पता लगा,लोग सामान छोड़कर होटल से बाहर भागने लगे।नगर निगम की दो दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे।डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया जा सका।