आलोकदीप विद्यालय मावली में फ़ूड फेस्टिवल मनाया गया।

आलोकदीप विद्यालय मावली में फ़ूड फेस्टिवल मनाया गया।
उदयपुर जिले के मावली उपखण्ड पर आलोक दीप विद्यालय में बाल दिवस पर फ़ूड फेस्टिवल मनाया गया इस अवसर पर
स्थानीय सरपंच द्वारा इसका भूपेंद्र गुर्जर ने इसका उद्घाटन किया ,इस अवसर पर वार्डपंच ऋषि खत्री , मनीष विजयवर्गीय , स्कूल प्रबंधक किरण बाला विजयवर्गीय , अभिभावकों में प्रदीप वैष्णव ,रवि सोनी, इकबाल जी हुसेन , महेश जी खत्री , सुशील जैन , राजेन्द्र जी जैन इत्यादि अन्य मौजूद थे, प्रधानाध्यापिका श्वेता खत्री , ममता श्रीमाली एवम अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने सहभागिता की।
इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सहभागिता और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते है ।
स्कूल स्टाफ दिनेश पालीवाल , निर्मला मीना , नगमा खान , गायत्री श्रीमाली , राहुल , रजनी राव , चंदा लोहार , सूरज राव , हेमलता , पुष्पा सभी उपस्थित थे।
खबर के द्वारा ओम प्रकाश स्वर्णका मावली