वन मंत्री चौधरी आज से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
वन मंत्री चौधरी आज से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे

वन मंत्री चौधरी आज से जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे
बाड़मेर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी गुरुवार 16 दिसम्बर से जिले की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी गुरुवार 16 दिसम्बर को जोधपुर से सुबह 8 बजे प्रस्थान कर 11ः30 बजे गोगाजी की जाल पहुंचेंगे तथा नव क्रमोन्नत रामावि गोगाजी की जाल का लोकार्पण करेंगे। वे 1 बजे ग्राम पंचायत मीठी बेरी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण करेंगे। वे 3 बजे नव क्रमोन्नत रामावि धोलपालिया नाडा का लोकार्पण करेंगे तथा इसके बाद वे 4ः30 बजे नव क्रमोन्नत रामावि घमण्डाराम बेनीवाल का तला का लोकार्पण करेंगे। चौधरी 17 दिसम्बर को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मंत्री चौधरी शनिवार 18 दिसम्बर को बाड़मेर से दोपहर 12ः15 बजे प्रस्थान कर 2 बजे सिवाना पहुंचेंगे जहां वे आयोजित ऑडिटोरियम लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। वे सिवाना से 3 बजे प्रस्थान कर शाम 5 बजे बाड़मेर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।