वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शनिवार को बाड़मेर आएंगे

सोमवार को धोरीमना दौरे पर रहेंगे,जगह-जगह होगा स्वागत, विभिन्न कार्यक्रमों में लेगे भाग

बाड़मेर, 

वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 27 नवम्बर को अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी 27 नवम्बर को प्रातः 8 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे रविवार 28 नवम्बर को प्रातः 8 बजे मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाड़मेर में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे। इसके पश्चात वे प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक बाड़मेर स्थित अपने आवास पर जन सुनवाई करने के बाद सायं 4 बजे सर्किट हाउस बाड़मेर में जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग मंत्री चौधरी सोमवार 29 नवम्बर को बाड़मेर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 10 बजे धोरीमना एवं दोपहर 12 बजे रामजी का गोल पहुंचेगे तथा गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समारोह में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1.30 बजे गुडामालानी में  अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन का शिलान्यास करेंगे तथा इसके बाद सायं 4 बजे पायला कला एवं 5 बजे सिणधरी जाएंगे तथा रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेंगे।