खैर की लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग आया हरकत में

खैर की लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग आया हरकत में

खैर की लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग आया हरकत में

सिरोही(आबूरोड)

खैर की लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग आया हरकत में भाखर क्षेत्र के निचला खेजड़ा से बड़ी मात्रा में खैर की लकड़ी की बरामद मौके से लकड़ियों से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रोली किए जब्त लकड़ी काटते व परिवहन करते 8 लोगों को लिया हिरासत में जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य बताया जा रहा करीब 1 करोड़ रुपए मौके पर कटे पड़े पेड़ो और लकड़ियों को लाया गया आबूरोड़ स्थित हीरापुरा वन नाका आबूरोड़ रेंजर हरचंद परमार, वनपाल मानसिंह राव, अर्जुन कुमार सहित बड़ी संख्या में वनकर्मी मौके पर मौजूद ।