राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सादुल शहर की कार्यकारिणी का गठन ।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सादुल शहर की कार्यकारिणी का गठन ।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सादुल शहर की कार्यकारिणी का गठन ।
लालगढ जाटान नगर मे आज राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सादुल शहर की बैठक श्री जगदीश जी दौवन की अध्यक्षता में लालगढ़ जाटान में संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया बैठक में उप शाखा सादुलशहर की कार्यकारिणी का सर्वसम्मत्ति से चुनाव संपन्न हुआ।नवगठित कार्यकारिणी में श्री कक्कड़ सिंह को सभा अध्यक्ष, सुभाष चंद्र नेहरा को अध्यक्ष ,,वीरू राम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जसपाल सिंह सेखों ,राकेश कुमार धामू, सतपाल वर्मा ,कुलवंत सिंह व कमलजीत कौर को उपाध्यक्ष सुशील कुमार मिढ़ा को कोषाध्यक्ष नेमपाल जी बिश्नोई को मंत्री लखविंदर सिंह व गुरतेज सिंह को संगठन मंत्री श्यामसुंदर बजाज व जसपाल सिंह को प्रचार मंत्री निर्मल कौर को महिला मंत्री वह रवि गोदारा संयुक्त मंत्री वह अमित गोदारा को शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि बलजिंदर सिंह साहनी को प्रवक्ता के पद पर निर्वाचित किया गया कार्यकारिणी का चुनाव अधिकारी श्री रेशम सिंह जी जिला मंत्री की देखरेख में संपन्न हुआ ।