पूर्व पार्षद की सरकारी नौकरी बन रही थी रोडा , उपचुनाव में पत्नी ने दर्ज कराई  उसी सीट पर ऐतिहासिक जीत

पूर्व पार्षद की सरकारी नौकरी बन रही थी रोडा , उपचुनाव में पत्नी ने दर्ज कराई  उसी सीट पर ऐतिहासिक जीत

पूर्व पार्षद की सरकारी नौकरी बन रही थी रोडा , उपचुनाव में पत्नी ने दर्ज कराई  उसी सीट पर ऐतिहासिक जीत

पूर्व पार्षद की सरकारी नौकरी बन रही थी रोडा , उपचुनाव में पत्नी ने दर्ज कराई  उसी सीट पर ऐतिहासिक जीत

भीनमाल

पति की खाली सीट पर पत्नी जीती:

भीनमाल नगर पालिका- पार्षद की सरकारी नौकरी लगने पर खाली सीट पर हुआ था उप-चुनाव

13 वोटों से जीती कांग्रेस की पूनम देवी जीनगर

​​भीनमाल :--
भीनमाल नगर पालिका में पार्षद की सरकारी नौकरी लगने पर खाली हुई सीट पर हुए उप-चुनाव के गुरुवार को आए नतीजे में उसकी पत्नी पूनम जीनगर ने जीत दर्ज की। वार्ड संख्या-35 के परिणाम में कांग्रेस से पूनम देवी को 338 वोट व भाजपा से जुगराज जीनगर को 325 वोट मिले थे ।
जिसमें कांग्रेस की पूनम देवी जीनगर ने भाजपा के जुगराज जीनगर को 13 वोटों से हराया। ​​​​​​​सुबह एसडीएम जवाहरलाल चौधरी के नेतृत्व में मतगणना शुरू हुई। कुछ ही समय बाद इसका परिणाम जारी हो गया। पूर्व में पूनम देवी के पति ही पार्षद थे जिन्होंने सरकारी नोकरी लगने पर इस्तीफा दिया था.

किसको कितने मत मिले

कुल मतदाता : 798

कितने वोट पड़े : 676

कांग्रेस को मिले : 338

भाजपा को मिले : 325
जीत का अंतर :  13