पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी ने ली सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक*

*पूर्व मंत्री व विधायक चौधरी ने ली सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक*
*- समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा हो- चौधरी।*
*बायतु:-* पूर्व राजस्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने गुरुवार को पंचायत समिति बायतु में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पीडब्ल्यूडी विभाग में चल रहे डीएमएफटी के कार्यों स्किल डवलपमेंट सेंटर बायतु, इंडोर स्टेडियम, सेमिनार हॉल बालिका स्कूल बायतु, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गिड़ा का कार्य शीघ्र जल्द शुरू करवाने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने विभाग से जुड़ी क्षेत्र की सभी बजट घोषणाओं को समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के साथ ही नॉन पेचेबल सड़कों के कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। विधायक हरीश चौधरी ने मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग राज. जयपुर से दूरभाष पर बात कर स्टेट हाइवे-40 ( चवा- बायतु- कानोड़- फलसुंड) को सीआरएफ में स्वीकृत कराने हेतु निर्देशित किया एवं विधायक चौधरी ने पेचेबल सड़कों पर पेच रिपेयरिंग का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए और कहा कि जहां स्थिति ज्यादा खराब है, वहां मरम्मत कार्य पहले हों उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट आवंटन कराने एवं साथ ही बजट घोषणा के कार्य की प्रगति समीक्षा कर पूर्ण करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बायतु उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया,
अधिशासी अभियंता ताजाराम चौधरी, सहायक अभियंता शांति चौधरी, खियाराम चौधरी, सीनियर असिस्टेंट गोसाईराम साईं,कनिष्ठ अभियंता तगेन्द्र चौधरी समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।