विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक किराड़ू मंदिर का शैक्षिक भ्रमण*

*विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने किया ऐतिहासिक किराड़ू मंदिर का शैक्षिक भ्रमण*
*बायतु:-* ग्राम पंचायत वीरेंद्र नगर स्थित राप्रावि.काकड़ों की ढाणी में पूर्व में अध्ययन कर चुके पूर्व विद्यार्थियों ने एकदिवसीय शैक्षिक भ्रमण किया।प्रधानाध्यापक मूलाराम माचरा ने बताया कि पूर्व विद्यार्थियों के दल ने एडवोकेट अशोक काकड़ के नेतृत्व में 12 शताब्दी में बने राजस्थान के खजुराहो ऐतिहासिक किराड़ू टेम्पल का भ्रमण कर ऐतिहासिक टेम्पल की बनावट व नक्काशी का बारीकी से अध्ययन किया।शैक्षिक भ्रमण दल में किशन पूरी गोस्वामी, सुरेश काकड़,चुन्नीलाल,लिखमाराम,राजेन्द्र काकड़,गणेश काकड़,नरपत काकड़,गिरधारी,ओमप्रकाश,गजेंद्र काकड़ शामिल थे।