ग्राम पंचायत केर मे वर्क्षारोपण कर अपनी जिम्मेदारी को निभाया, बीजेपी युवा नेता माधुराम देवासी ने दिया वृक्ष बचाओ का संकेत

ग्राम पंचायत केर मे वर्क्षारोपण कर अपनी जिम्मेदारी को निभाया, बीजेपी युवा नेता माधुराम देवासी ने दिया वृक्ष बचाओ का संकेत

पिण्डवाडा:-   ग्राम पंचायत केर मे वर्क्षारोपण कर अपनी जिम्मेदारी को निभाया, बीजेपी युवा नेता माधुराम देवासी ने दिया वृक्ष बचाओ का संकेत

। 

 तहसील पिण्डवाडा के ग्राम पंचायत केर में पंचायत में किया वृक्षारोपण, बीजेपी युवा नेता माधु राम देवासी ने बताया कि सभी ग्रामवासी अपने अपने क्षेत्र मे आस पास पेड़ पौधे लगाए ताकि भविष्य मे भी वातावरण मनुष्य जीवन के अनुकूल रहे, वृक्षों से ही प्रकृति की सुंदरता बढ़ती है, धीरे-धीरे वृक्षों का स्तर घट रहा है इस चिंता जताई। 
इस दौरान सरपंच श्रीमति मधुबेन गरासिया समाजसेवी महेंद्र गरासिया उपसरपंच कन्हैयालाल भील वार्ड पंच मानाराम भील अध्यापक चन्दनसिंह दहिया रोजगार सहायक कानाराम मेघवाल चेलाराम देवासी सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।