Delhi में विदेश मंत्रियों के साथ आयोजित की जा रही है G20 की बैठक, मोदी जी ने किया संबोधित
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज विदेश मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में G20 की बैठक आयोजित की जा रही है

दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज विदेश मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में G20 की बैठक आयोजित की जा रही है।
इस दौरान तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों के लिए 1 मिनट का मौन भी रखा गया। जी-20 की इस बैठक में सऊदी अरब, इंडोनेशिया जर्मन, स्पेन और क्रोइशिया से विदेश मंत्री भारत पहुंचे हैं। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज संपूर्ण विश्व जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद, महामारी और वित्तीय संकटों से ग्रस्त है, जिसको रोकने में वैश्विक नेतृत्व विफल है।
ऐसे में संपूर्ण दुनिया खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, आपदा और आर्थिक लचीलापन, वित्तीय स्थिरता, आतंकवाद और विकास को सुचारू करने के तौर पर G20 की तरफ देख रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने दौरान G20 की बैठक को एकता की जरूरत के आधार पर जोड़ते हुए विदेश मंत्रियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह बैठक ग्लोबल साउथ की आवाज को एक साथ आने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जय शंकर ने कहा कि विकाशील देशों के लिए वैश्विक तौर पर निर्णय लेने में लोकतांत्रीकरण को अपनाना होगा, आज विकाशील देशों में खाद्य, उर्वरक और ईंधन सुरक्षा की चुनौतियां बनी हुई हैं, जिस पर ही इनके विकास की आधारशिला टिकी है।