उदयपुर के बलीचा में पशुपति कल्याण परिषद् द्वारा संचालित गौशाला
उदयपुर के बलीचा में पशुपति कल्याण परिषद् द्वारा संचालित गौशाला
उदयपुर के बलीचा में पशुपति कल्याण परिषद् द्वारा संचालित गौशाला में कृष्णा कल्याण संस्था की टीम ने गौशाला में गायों को हरी घास ,रिजका ,गुड ,दलिया खिलाया और गौशाला के व्यवस्थापक ने कृष्णा कल्याण संस्था का आभार व्यक्त करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया इस मौके पर संस्था की संस्थापिका माया बहन ,अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कृष्णावत ,संस्था प्रवक्ता मनोज चौधरी, पुखराज पटेल पटेल ,अब्दुल भाई ,विक्रम सिंह, अर्जुन सिंह ,गिरधारी सिंह, दला राम प्रजापत ,श्रवण प्रजापत, पंकज पारीक, हेमराज प्रजापत, नारायण मेघवाल ,संजय कुमार आदि युवा मौजूद रहे