1 से 5 मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा गावस्कर बोर्ड टेस्ट सीरीज क्रिकेट इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा टेस्ट सीरीज का आयोजन
Gavaskar Board Test Series will be played in Indore from March 1 to 5 Test series will be organized between Cricket India and Australia

1 से 5 मार्च तक इंदौर में खेला जाएगा गावस्कर बोर्ड टेस्ट सीरीज क्रिकेट इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में होगा टेस्ट सीरीज का आयोजन
इंदौर होलकर स्टेडियम में 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाले गावस्कर बॉर्डर टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीम ने आज जमकर पसीना बहाया दोपहर 1:00 बजे टीम इंडिया होलकर स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में का अभ्यास किया कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में टीम ने लगभग 3:30 घंटे प्रैक्टिस की वहीं दूसरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शाम के समय अपनी टीम का अभ्यास किया
होलकर स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेलेगी इंडिया टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है यदि तीसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएंगे अभी तक होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश स्कोर टीम इंडिया हरा चुकी है जो 2016 और 2019 में खेला गया था होलकर स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां दो प्रकार की पिच बनाई गई है एक पिच लाल मिट्टी से बनी है तो दूसरी पिच लाल और पीली मिट्टी से बनाई गई है लाल मिट्टी की पिच पर बाउंस और तेज गेंद होती है वही लाल पीली मिट्टी पर पिच स्पिनरों को दिए मदद करती है वह गेंद पहले ही दिन से टर्न लेती हैl प्रितेश सोनी इन्दौर