थार एक्सप्रेस के संचालन पर खामोश रहे महाप्रबंधक रेलवे
थार एक्सप्रेस के संचालन पर खामोश रहे महाप्रबंधक रेलवे

थार एक्सप्रेस के संचालन पर खामोश रहे महाप्रबंधक रेलवे
बाड़मेर पहुँचे उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा, लम्बी दूरी की ट्रेनों को लेकर कहि बड़ी बात
उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा अपनी दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार सवेरे बाड़मेर पहुँचे। शर्मा के बाड़मेर पहुँचने पर जोधपुर रेलवे मंडल की डीआरएम गीतिका पांडे में उनकी अगुवाई की। बाड़मेर में शर्मा ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन, टिकट विंडो, वाशिंग लाइन, कोच केयर, प्लेटफार्म, विश्राम गृह और रनिग सेंटर का निरक्षण किया। शर्मा ने बाड़मेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर लगी प्रदर्शनी का भी निरक्षण किया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के परिणामस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे पर हादसों में कमी दर्ज की गई है। शर्मा ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों के परिणामस्वरूप उत्तर पश्चिम रेलवे पर हादसों में कमी दर्ज की गई है। शर्मा ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर किसी भी तरह की दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निरीक्षकों की मॉनिटरिंग का सिस्टम भी विकसित किया जा रहा है।समपार फाटकों पर भी सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए गेटमैन को नियमानुसार कार्य तक पर ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर को लम्बी दूरी की ट्रेनों से जोड़ने को लेकर प्रस्ताव भिजवाए जा रहे है वही अंतराष्ट्रीय थार एक्सप्रेस को लेकर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के महाप्रबंधक विजय शर्मा रविवार को अंतराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव का दौरा करेंगे और जीरो लाइन का भी निरक्षण करेंगे। इसी रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान को जाने वाली थार एक्सप्रेस गुजरती है जो कि लंबे अरसे से बंद है।