उदयपुर भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूगोल विभाग में भूगोल परिषद का गठन किया

Geography Council constituted in Udaipur Bhupal Nobles Post Graduate College Geography Department

उदयपुर भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूगोल विभाग में भूगोल परिषद का गठन किया

उदयपुर भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय भूगोल विभाग में भूगोल परिषद का गठन किया

भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय दिनांक 28/11/22 को भूगोल विभाग में भूगोल परिषद का गठन किया गया जिसमे नवगठित कार्यकारिणी में विप्रा नागदा अध्यक्ष, रितिका गोस्वामी एवं आकांक्षा राठौड़ उपाध्यक्ष, निकिता साहू सांस्कृतिक सचिव, साक्षी सिसोदिया साहित्यिक सचिव, जितेंद्र सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष, विष्णु गुर्जर प्रचार-प्रसार  सचिव पद पर मनोनित किए गए। नवगठित कार्यकारिणी को विभागाध्यक्ष डॉ हेमेंद्र सिंह शक्तावत ने शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के बाद विभाग में प्रारंभ होने वाले भूगोल सप्ताह में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में निबंध लेखन, क्विज, कोलाज,पोस्टर मेकिंग एवं मॉडल मेकिंग, विस्तार व्याख्यान एवं शैक्षणिक भ्रमण आदि आयोजित किए जाएंगे । इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे।