65.50% पर बेटियाें का कब्जा,6 साल में 1080 मेडल-डिग्री दिए

65.50% पर बेटियाें का कब्जा,6 साल में 1080 मेडल-डिग्री दिए

65.50% पर बेटियाें का कब्जा,6 साल में 1080 मेडल-डिग्री दिए
65.50% पर बेटियाें का कब्जा,6 साल में 1080 मेडल-डिग्री दिए

उदयपुर
65.50% पर बेटियाें का कब्जा,6 साल में 1080 मेडल-डिग्री दिए

उच्च शिक्षण के सबसे बड़े केंद्र मेवाड़ में मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी का 29वां दीक्षांत समारोह बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की मौजूदगी में ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड़ पर विवेकानंद सभागार में होगा। आदिवासी बहुल मेवाड-वागड़ की सुविवि में पढ़ने वाली बेटियां उच्च शिक्षा में  6 वर्षों से लगातार लड़कों को पछाड़कर परचम फहराती आ रही हैं।यूनिवर्सिटी मेडल 73.37 प्रतिशत लकडियां ने प्राप्त किए हैं। चांसलर मेडल पाने में 71.31%, स्पांसर्ड मेडल में 85.11 प्रतिशत और 61.16 प्रतिशत लड़कियों ने पीएचडी डिग्री हासिल की है।2015 से 2020 यानी अब तक सभी तरह के कुल 1080 मेडल-डिग्रियां प्रदान किए गए हैं, जिनमें से 1035 यानी 65.50 फीसदी मेडलों पर छात्राओं और 34.50 प्रतिशत पर छात्रों ने कब्जा जमाया है।