बाड़मेर में गीता भेंट कर दी अध्यापक को विदाई*

बाड़मेर में  गीता भेंट कर दी अध्यापक को विदाई*

*गीता भेंट कर दी अध्यापक को विदाई*


*कगाऊ@बाड़मेर.* स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कगाऊ में पदासीन अध्यापक पीराराम सुथार ने अपनी अड़तीस साल की सरकारी गौरवमयी सेवा पूर्ण कर शनिवार को सेवा से सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्होंने व साथी अध्यापकों सहित छात्र छात्राओं ने मिलकर उनके विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें स्टाफ अध्यापकगणों व छात्र छात्राओं ने उपहार भेंट कर सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेशचंद्र गोदारा, व्याख्याता जगपालसिंह पुनिया, रेखाराम बाना, हरिशंकर सांवरिया, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि हस्तीमल जैन, भूतपूर्व सैनिक वालाराम लेघा, भाजपा युवा नेता छगन हिंदुस्थानी आदि समस्त अध्यापकगण व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसी के साथ व्याख्याता रेखाराम बाना ने पीराराम को श्रीमद्भागवत गीता का संग्रह व श्रीफल भेंट कर सेवानिवृत्त जीवन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का मंच संचालन त्रिलोक जयपाल ने किया।