*सामूहिक गो संहार को लेकर गो भक्तो ने भरी हुंकार*

*सामूहिक गो संहार को लेकर गो भक्तो ने भरी हुंकार*

*सामूहिक गो संहार को लेकर गो भक्तो ने भरी हुंकार*

*सामूहिक गो संहार को लेकर गो भक्तो ने भरी हुंकार*

*बाड़मेर ब्यूरो/सुरेंद्र सिंह चांदेसरा*

पिछले दिनों बालोतरा में नगर परिषद द्वारा संचालित गो वंश के लिए काजी हाउस में 126 गायो की परिषद की लापरवाही सेमौत हो गयी थी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता थान सिंह राजपुरोहित ओर विभिन्न संगठनों ने बालोतरा में हुए सामूहिक गो संहार को लेकर अब हूंकार भर दी है और आर पार की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं। थानसिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि
गाय हमारी माता है और मां की हत्या हो जाए और संतान चुप बैठे वैसी संतानों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए
राजस्थान की धरती गो माता की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाली भूमि मानी जाती है। समय-समय पर लोक देवता पाबूजी राठौड़ वीर तेजाजी महाराज और कई ऐसे योद्धा हुए हैं जो गौ माता की रक्षा के लिए बलिदान दिया है।धर्म नगरी बालोतरा की भूमि को कलंकित करने वाले  पापियों के खिलाफ बिना राजनीति के सभी गौ भक्तों को एक जाजम पर आकर कठोर से कठोर सजा कैसे मिले इस हेतु आज नगर परिषद के आगे सभी गो भक्त धरना देगे 
इस दौरान गो ह्त्यारो के खिलाफ कार्यवाई करने और ठेकेदार की फर्म को ब्लैकलिस्ट करने ठेका निरस्त करने व नगरपरिषद की चैयरमैन को तुरंत बर्खास्त करने की मांग जब तक मानी नही जाती तब तक धरना हटेगा नही ओर हजारो की तादाद में गो भक्त धरने में भाग लेंगे
 आज दिन भर हर गाँव मे जा कर गो भक्तों को गो माता के सम्मान में बालोतरा आने का आह्वान किया