सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव ने 20 दिव्यांगजन को की निःशुल्क स्कूटी वितरण
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव ने 20 दिव्यांगजन को की निःशुल्क स्कूटी वितरण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव ने 20 दिव्यांगजन को की निःशुल्क स्कूटी वितरण
जयपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ0 समित शर्मा नेसोमवार को यहां गांधीनगर स्थित राजकीय महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास परिसर में 20 दिव्यांगजन को निःशुल्कस्कूटी वितरण किया। डॉ. शर्मा द्वारा प्रत्येक दिव्यांगजन का माल्यार्पण कर मिठाई के डिब्बे सहित स्कूटी की चाबी सौंपी गई।डॉ0 शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें कहा कि वे आत्मनिर्भर बनें, परिवार पर आश्रित न रहें।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का भी यही उद्देश्य है कि आप अपने पैरों पर खडे़ हों व उपलब्ध कराई गई सहायता से जीवन को बेहतर बनाएं। उन्होंने एक छोटी सी कहानी के द्वारा दिव्यांगजन से वचन लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्वयं की तरह से अःशक्त लोगों को सरकार की इस योजना की जानकारी देंगे एवं यथासंभव उनकी सहायता करेंगे।शासन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2020-21 के तहत प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 2000 स्कूटी वितरित की जानी हैं। प्रदेश में तीन दिसंबर से प्रारंभ निःशुल्क स्कूटी वितरण के तहत अब तक 383 स्कूटी वितरित की जा चुकी है। जयपुर जिले में अब तक 78 स्कूटी वितरण हो चुका है।