पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया कैन्डिल मार्च।
पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया कैन्डिल मार्च।

सिरोही
पुरानी पैंशन बहाली की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों ने किया कैन्डिल मार्च।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन राजस्थान के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने मिलकर अहिंसा सर्किल सिरोही पर कैंडल मार्च कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की,संयोजक जीवतदान चारण अध्यक्ष नर्सेज संघ सिरोही के अनुसार जिले से दर्जनों अधिकारी कर्मचारियों ने आंदोलन में सहयोग किया, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ कर्मचारी नेता राव गोपालसिंह ने कहा कि भारत देश एक है यहाँ दोहरी नीति,दोहरआचरण,दोहरा व्यवहार नहीं चलेगा,भारत देश एक है,यहाँ संविधान एक है, झण्डा एक है,राष्ट्रगान एक है,राष्ट्रगीत एक है तो पैंशन व्यवस्था भी एक ही हो,एक देश में दो पैंशन नीति सरासर अन्याय है,कर्मचारियों के दो प्रकार की पैंशन नीति पुरानी व नई जबकि विधायक, सांसदों के एक ही पुरानी पैंशन नीति हैं कर्मचारियों को भी पुरानी पैंशन देवें, समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिंगार ने कहा कि कृषि कानून वापस लिए जा सकते हैं,तो एनपीएस वापस लेकर ओपीएस लागू क्यों नहीं की जा सकती,उन्होंने समस्त कर्मचारी संगठनों से NMOPS के महाआंदोलन में शामिल होकर भागीदारी निभाने की अपील की है।